सहारनपुर, जनवरी 27 -- एसटीएफ और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर जीएसटी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, पैनकार्ड, चेकबुक, 5200 रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपियों ने कितने की जीएसटी चोरी की है, इसका आंकलन किया जा रहा है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि तीन जुलाई 2025 को राज्य कर विभाग में खंड-सात के सहायक आयुक्त अनिल कुमार दिनकर ने देहरादून निवासी अनीश गुप्ता समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में फर्जी फर्मों के जरिए जीएसटी चोरी किए जाने का आरोप लगाया था। अनीश गुप्ता ने कूटरचित दस्तावेजों से सात फर्जी जीएसटी फर्म बना रखी थी। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में कोतवाली सदर बाजार इंस्...