पटना, फरवरी 22 -- एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना के अपराधी आनंद प्रकाश उर्फ मुखियाजी को जिला के बिहटा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ पटना और मधुबनी के विभिन्न थानों में डकैती, रंगदारी, हत्या एवं आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन अपराधों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस अपराधी के पास से 1 मोबाइल और 1 डोंगल बरामद किया गया है। इस अपराधी ने अप्रैल 2024 को शहर के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में आशय पेट्रोल पंप से हथियार की बदौलत करीब 40 लाख रुपये की डकैती कर ली थी। इससे पहले शहर के अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए गैंगवार में हजारीबाग निवासी ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर की हत्या कर दी थी। फिर 2024 में रामकृष्ण नगर थाना में रंजन उर्फ रंजू यादव गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था। पटना पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। मुखियाजी मूल रूप से अरवल ...