चित्रकूट, मई 17 -- चित्रकूट। संवाददाता। डिजिटल अरेस्ट, स्टॉक मार्केट में निवेश और पार्सल के नाम पर रुपये ऐंठने वाले शातिरों को सिम कार्ड मुहैया कराने वाला एक गैंग स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़ा है। एसटीएफ ने राजापुर से गैंग के सरगना और उसके पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) एजेंट बनाता था। फिर उनकी आईडी का प्रयोग कर फर्जी तरीके से सिमकार्ड एक्टिवेट कर लेता था। इसके बाद ये सिम साइबर ठगों को बेच देता था। गैंग के पास से 87 फर्जी आधार कार्ड, 1100 से अधिक सिम बरामद हुए हैं। दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जिले में पीओएस की आईडी से फर्जी तरीके से एक्टिवेट किए गए सिमों से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इसी आधार पर एसटीएफ के एएसपी विशाल वि...