पटना, नवम्बर 20 -- बिहार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित गांडेय थाना इलाके में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस फैक्ट्री से कई अर्द्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने वाले उपकरण सहित छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने झारखंड पुलिस के साथ मिल कर गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में मंडरडीह स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस ठिकाने से छह पिस्टल, 11 मैगजीन, 12 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 12 अर्द्धनिर्मित स्लाइड, 13 अर्द्धनिर्मित बैरल, छह वेस मशीन, एक हैंड ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गये हैं। इस कार्य में संलग्न जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें मुंगेर (बिहार) के मो. वसीम, मो. मंगली, मो. कमरूद्दीन और देवघर के शायर अली और फुरकान अंसारी शामिल हैं।...