लखनऊ, दिसम्बर 7 -- जल्दी ही कई लोगों को नोटिस भेजेगी एसटीएफ और ईडी लखनऊ, विशेष संवाददाता एसटीएफ और ईडी अब अपनी कार्रवाई और तेज कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने आरोपियों की फर्मों की सूची और कर जमा करने में दिए गए ब्योरे का पूरा विवरण मांगा है। जांच में यह आ चुका है कि पूर्व बाहुबली सांसद के करीबी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, अमित टाटा और मास्टरमाईड शुभम जायसवाल ने कई फर्जी फर्मे बनाकर फर्जी ई-बिल से जीएसटी विभाग में टैक्स भरा था। इसकी आंड़ में करोड़ों की दवा बिना बिल के भी सप्लाई की गई थी। एसटीएफ ने विभोर राणा और विशाल राणा को जब गिरफ्तार किया था, तब ही पूरे नेटवर्क का राज खुला था। इसके बाद ही शुभम जायसवाल, आलोक सिंह और अमित टाटा के करोड़ों रुपये के खेल का खुलासा हुआ। इस दौरान ही सामने आया कि इनकी फर्मों से करीब दो हजार करोड़ रुपये की सिरप...