मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र की वसंतपुर चैनपुर पंचायत के विसंभरापुर में रविवार की रात एसटीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शातिर कुंदन को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि छोटू राणा गैंग के शातिरों पर दर्जनों लूटपाट, रंगदारी, फायरिंग, हत्या, डकैती आदि मामले में केस दर्ज है। कुंदन से थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर एसटीएफ और साहेबगंज पुलिस ने सोमवार को कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। थानेदार ने बताया कि कुंदन के पिता कामेश्वर भगत से भी पूछताछ की गई है। कुंदन की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। थानेदार ने बताया कि पूछताछ में शातिर कुंदन से कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...