रायबरेली, जुलाई 17 -- रायबरेली। एसटीएफ लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक करोड रुपए का गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में किशोर कुमार मेहर निवासी उड़ीसा, कम्पल बगरती निवासी उड़ीसा, तुसार महापात्रा निवासी उड़ीसा और मानस महापात्रा निवासी उड़ीसा शामिल हैं। इनके पास से 101 किलोग्राम गांजा मिला है।। इसजी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपये है । घटना में प्रयुक्त इनोवा व स्विफ्ट कार बरामद हुई है। इनके विरूद्ध थाना गुरुबक्शगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...