लखीसराय, फरवरी 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुख्यात अपराधी टीटू धमाका गैंग से जुड़े अपराधियों को एसटीएफ ने गया हावड़ा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। अपराधी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर किए जाने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी कुंभ स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान सोमवार को पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा गया हावड़ा एक्सप्रेस से पाचं लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार हिरासत में लिए गए अपराधियों में टीटू धमाका का शागिर्द बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर का आलोक कुमार भी शामिल है। आलोक के विरूद्ध बड़हिया थाना में कई केस दर्ज होने की बात कही जा रही है। वहीं हिरासत में लिए गए चार अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही ताकि सरगना टीटू धमाका से उसके संबंध एवं आपर...