बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- खानपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर मोड़ के पास से बुधवार देर शाम थाना पुलिस और एसटीएफ नोएडा की टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गैंगस्टर में निरुद्ध देवेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस और एसटीएफ टीम ने देवेश वर्मा उर्फ बंटी उर्फ शान्तिदीप वर्मा उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम वर्मा उर्फ तोलेराम वर्मा निवासी खत्रीवाडा नया छावनी सरकार सिविल लाइन बहराइच, (हाल पता -ग्राम बढेपुर थाना तिलहर शाहजाहपुर को गिरफ्तार किया गया है। देवेश वर्मा बहुत ही शातिर अपराधी है। आरोपी लगातार नाम और पता बदलकर अलग-अलग जिलों में वारदात करता रहा है। वह हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में जेल जा च...