हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर। दीपक शास्त्री सूबे में एनडीए की सरकार बनने के बाद गृह विभाग ने अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। अपराधियों से निपटने एवं गिरफ्तारी करने को लेकर एसटीएफ को विशेष निर्देश दिया गया है। गृह विभाग से आदेश मिलने के बाद एसटीएफ के द्वारा सभी जिले में कुख्यात, इनामी एवं फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सूची भी तैयार कर ली गई है। जिले के 322 फरार वांछित अपराधी एसटीएफ के रडार पर हैं। जल्द ही एसटीएफ के द्वारा इन सभी अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। इसको लेकर एसटीएफ ने अपराधियों की सूची भी तैयार कर ली है। सूची तैयार करने के बाद उसे संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार बिहार में अब अपराधियों की ...