बेगुसराय, नवम्बर 20 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मधुरापुर दियारा में बुधवार की रात एसटीएफ व तेघड़ा थाने की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दियारा क्षेत्र के आतंक नीरज सिंह उर्फ नीरज बॉस को पैर में गोली लग गयी। इससे वह जख्मी हो गया। उसके बाद पुलिस ने चतुराई से जख्मी नीरज समेत उनके तीन अन्य सहयोगियों को दबोच लिया। जख्मी कुख्यात पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी स्व. कुमर सिंह का पुत्र है। अन्य बदमाशों में ब्रह्मपुर गांव निवासी स्व. रामनंदन सिंह का पुत्र विकास सिंह और मनोज सिंह का पुत्र विष्णु कुमार के अलावा तेघड़ा थाना के मधुरापुर गांव निवासी स्व. महेन्द्र सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार का नाम शामिल है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो रेगुलर राइफल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, सात खोखे बरामद, .315 एमए...