बेगुसराय, नवम्बर 22 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के शालीग्रामी गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को दबोचने को लेकर एसटीएफ व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन गोलियां चली। इसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा चलायी गयी दो गोलियां एक बदमाश के पैर में लग गयी। इससे वह जख्मी हो गया। उसके बाद पुलिस ने जख्मी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़ा गोली से जख्मी कुख्यात तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव निवासी राजकिशोर राय का पुत्र शिवदत्त राय का नाम शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को एसटीएफ को यह इनपुट मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी हथियार खरीदने के लिए साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालीग्...