फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। अवैध परिवहन, खनन और ओवरलोड से जुड़े सिंडीकेट में पर्दे के पीछे रहकर अवैध कमाई में बराबर की हिस्सेदार पुलिस भी एसटीएफ की रडार में है। शुरुआती तौर में एसटीएफ ने जिन तीस पुलिस कर्मियों को संदिग्ध मानते हुए रिपोर्ट भेज जांच की सिफारिश की है। वह सभी अब बचत का रास्ता खोजने में जुट गए हैं। कई सिपाही दरोगा अफसरों से बीमारी का बहाना कर छुट्टी मांग रहे तो कुछ छुट्टी लेकर लखनऊ पहुंचे हैं। बता दें कि अवैध परिवहन के मामले में एसटीएफ ने मंगलवार रात थरियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें खनन अधिकारी, उनके गनर राजू, आरटीओ के चालक बबलू पटेल, लोकेटर धीरेंद्र, मुकेश तिवारी और ट्रक चालक नामजद हुए थे। धीरेंद्र और ट्रक चालक को एसटीएफ ने थरियांव पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया था। उसी रात रायबरेली के लालगंज थाने में भी एसट...