अररिया, जून 10 -- दोनों शातिर से एसटीएफ कर रही है पूछताछ बाजार समिति में 22 लाख की डकैती में भी शामिल था सरफराज दोनों कुख्यात की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि: एसडीपीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता। एसपी अंजनी कुमार सिंह के निर्देश व सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने एसटीएफ की मदद से दो कुख्यात व जिले के टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों से एसटीएफ की टीम गहन पूछताछ कर रही है। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद कासिम टप्पू टोला, फारबिसगंज एवं आशीष पासवान पिता प्रमोद पासवान, ईदगाह लव टोलिया, ढोलबज्जा, फारबिसगंज बताया जाता है। खास बात यह कि गिरफ्तार सरफराज विगत 28 फरवरी को बाजार समिति स्थित राठी किराना दुकान में हुई 22 लाख रुपए की डकैती मामले में भी शामिल बताया जाता...