मथुरा, फरवरी 13 -- पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शासन गंभीर है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूर्व की तरह इस बार भी एसटीएफ की निगरानी रहेगी। अति संवेदनशील केंद्रों के प्रबंधकों के नंबर सर्विलांस पर रहेंगे। साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिले में 120 केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होगी। इसमें 44 केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से 19 संवेदनशील और 25 अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची बोर्ड कार्यालय के साथ ही एलआईयू को सौंप दी गई है। 16 फरवरी तक जिले में 247 केंद्रों पर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। बुधवार को जिले में 24 केंद्रों पर प्रय...