बरेली, मई 30 -- उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रविवार को दो पालियों में आयोजन होगा। परीक्षा के लिए बरेली में आठ केंद्र बनाए गए हैं। पेपर लीक होने से रोकने और सॉल्वर को पकड़ने के लिए एसटीएफ व खुफिया विभाग अलर्ट पर रहेगा। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में पांच और बरेली कॉलेज में तीन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 3767 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों की एंट्री 7:30 बजे से शुरू हो जाएगी। बायोमेट्रिक के बाद ही सभी को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। इसके लिए भी एंट्री डेढ़ घंटे पहले शुरू हो जाएगी। सभी केंद्रों की ऑडियो रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रीय कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी...