छपरा, जून 16 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ व पानापुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के वांछित नक्सली अपराधकर्मी राजू सहनी को गिरफ्तार किया है । यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उस पर पानापुर थाने में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। सारण पुलिस को इसकी तलाश काफी दिनों से थी। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सीनियर एसपी ने बताया कि जिले में अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और कई इनामी अपराधी और नक्सली इसके पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल जा चुके हैं। पकड़ा गया नक्सली पानापुर थाना क्षेत्र के मरवा बसैया गांव का रहने वाला बताया जाता है। छापेमारी टीम में पानापुर थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा एसटीएफ के पदाधिकारी और जवान शामिल थे। उधार...