सहारनपुर, सितम्बर 7 -- जनपद आगरा की एसटीएफ और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लाख की नगदी, कार, लैपटॉप और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। इन आरोपियों ने एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फर्जी कंपनियां बना रखी थी। आरोपी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने पिछले दिनों एक इंस्पेक्टर की पत्नी से 66.36 लाख रुपये की ठगी की थी। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि जेवी जैन डिग्री कॉलेज रोड स्थित आरआई कंपाउंड निवासी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की पत्नी बबीता के साथ 66.36 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई थी। इस मामले में कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गैंग के नेटवर्क का पता लगाने के लिए एसटीएफ आगरा ...