बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- एसटीएफ का रिवाल्वर छीन तीन फरार, दो हथियार कारोबारी दबोचे गए हथियार कारोबारियों को पकड़ने के दौरान गिरने से एक अधिकारी का पैर टूटा पुलिस दबिश के बाद रिवाल्वर बरामद, फरार तस्करों की पहचान हुई सिलाव के करियन्ना गांव के पास सोमवार की रात छापेमारी करने गयी थी टीम फोटो नालंदा02 - सिलाव थाने में मंगलवार को घटना की जानकारी देते राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। अवैध हथियार कारोबारियों को सोमवार की रात दबोचने गई एसटीएफ टीम के साथ हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के पास घेराबंदी के दौरान तीन कारोबारी एसटीएफ के एक अधिकारी का रिवाल्वर छीनकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि, टीम ने दो कारोबारियों को मौके से धर दबोचा। बताया जाता है क...