मेरठ, मई 22 -- मेरठ। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने बुधवार को बिजनौर स्थित केएलएस कॉलेज में छापा मारा। एसटीएफ ने नियम विरूद्ध कराई जा रही परीक्षा के मामले में कॉलेज के डायरेक्टर और एग्जाम कंट्रोलर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कॉपियों और बाकी दस्तावेज को भी कब्जे में लिया गया है। इस पूरे मामले में मेरठ के निजी विश्वविद्यालय का नाम सामने आया है, जिसके नाम पर यहां बिजनौर के कॉलेज में छात्रों का एडमिशन और परीक्षा कराई जा रही थी। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर, इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित विभाग से भी इस प्रकरण को लेकर जानकारी मांगी गई है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट के एसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि बिजनौर के चंदक में केएलएस कॉलेज को मेरठ के निजी विश्वविद्यालय के नाम से चलाया जा रहा है। एसपी ब्...