लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट पुलिस ने एसटीएफ कर्मी बन स्टैण्ड संचालक की पिटाई कर लूट करने वाले एक और बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं। सिद्धार्थनगर निवासी आदित्य सिंह चिनहट रहमानपुर में किराए पर रहता है। दस जनवरी की देर रात करीब सात लोग एसटीएफ कर्मी बन आदित्य के घर पहुंचे। उसकी पिटाई कर तीस हजार रुपये और जेवर लूटे। फिर धमकी देते हुए दस लाख रुपये मांगे। बदमाशों ने आदित्य को कार में बंधक बनाने के बाद 25 किमी दूर छोड़ा था। थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक के मुताबिक बाराबंकी के कुर्सी निवासी लकी बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फरार महिगवां के अंकित यादव, देवरिया बरहज के दिव्यांशु सिंह व बाराबंकी कुर्सी के रुद्र यादव की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...