शामली, अप्रैल 22 -- एसटीएफ मेरठ की गत 20 जनवरी की चौसाना के ऊदपुर के समीप रात्रि में करीब 11 बजे कग्गा गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ में अरशद समेत चार बदमाशों के मारे गए थे एवं एसटीएफ इंसेक्टर भी शहीद हो गए थे। इस प्रकरण को मेरठ एसटीएफ एवं फोरेंसिक की 25 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनाक्रम का क्राइम सीन रिक्रिएशन(रूपांतरण) कराया। इस दौरान घटनास्थल के रास्ते बंद कर कर दिए गए। इस दौरान शामली क्राइम ब्रांच टीम भी साथ रही। मुठभेड़ के चार महीने बीतने के बाद एसटीएफ व एसटीएफ एएसपी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में दो फोरेंसिक टीमों सहित 25 सदस्य टीम चौसाना व घटनास्थल पर पहॅची और घटना कों टीम के साथ मिलकर रिक्रिएशन (रूपांतरण) किया गया। घटनास्थल के रास्ते को ब्लॉक कर शामली फोरेंसिक व एसटीएफ मेरठ फोंरेसिक टीम ने त...