हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक सहायता प्रदान करने के लिए फर्स्ट रेस्पोंडर प्रशिक्षण कार्यक्रम एसटीएच में आयोजित किया। शुक्रवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं, जिला नेहरू युवा केंद्र के युवक-युवतियों और वाहन चालक-परिचालकों सहित 60 लोगों ने हिस्सा लिया। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने सीपीआर, बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम और सड़क दुर्घटना प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...