हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। एसटीएच में वर्ल्ड एंटी माइक्रोबियल अवेयरनेस वीक के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. उमेश ने इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज और हैंड हाइजीन की अनिवार्यता पर जनकारी दी। डॉ. शांभवी सिंह ने एंटी माइक्रोबियल स्ट्यूर्डशिप के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। डॉ. श्वेतांक गोयल ने एमबीबीएस छात्रों को एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बढ़ते वैश्विक संकट के बारे में जानकारी प्रदान की। अंत में पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट्स के बीच क्विज़ आयोजित की गई, जिसमें डॉ. पुनीत कुमार और डॉ. सम्बूल अंसा की टीम विजयी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...