हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में जल्द मरीजों को टाइटेनियम के इंप्लांट उपलब्ध होंगे। कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। हड्डी रोग के आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को कॉलेज प्रबंधन के इस कदम से सबसे ज्यादा लाभ होगा। मामले को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था। एसटीएच में हड्डी के टूटे मरीजों को इंप्लांट की जरूरत होती है। जिस जगह पर हड्डी टूटी होती है वहां पर ऑपरेशन कर इंप्लांट लगाया जाता है, ताकि हड्डी ठीक से जुड़ सके। एसटीएच में मरीजों को इंप्लांट मिलते तो हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है। जिसके चलते टाइटेनियम के इंप्लांट उपलब्ध कराने की मांग उठ रही थी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद एसटीएच प्रबंधन ने हड्डी...