हल्द्वानी, फरवरी 18 -- एसटीएच में भर्ती कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार - पेट दर्द की शिकायत पर 18 फरवरी रात एक बजे कराया गया था भर्ती - साथ गया एक सिपाही शौच तो दूसरा रिपोर्ट लेने गया था, दोनों किए निलंबित हल्द्वानी, संवाददाता। पेट दर्द की शिकायत के बाद 18 फरवरी की रात एसटीएच में भर्ती चोर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मंगलवार सुबह आठ बजे फरार हो गया। अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया। चोर के साथ गए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। अब पुलिस उसे पकड़ने को जगह-जगह दबिश दे रही है। चैती गांव आईटीआई थाना काशीपुर निवासी रोहित पुत्र मणि पाल एक पेशेवर चोर है। चोरी के एक केस में उसे 26 जनवरी को उप कारागार हल्द्वानी लाए थे। 18 फरवरी की रात एक बजे उसने जेल प्रशासन से पेट में...