हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसटीएच में प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग (बर्न यूनिट) सहित 25 विभागों के लिए डॉक्टरों (फैकल्टी) की रिक्तियां निकाली हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चिकित्सकों के अभाव की खबर को आपके अपने समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान ने 20 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके अगले ही दिन राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने रिक्तियां जारी कर दी। एसटीएच में 10 प्रोफेसर, 45 एसोसिएट प्रोफेसर और 64 असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें बर्न यूनिट के लिए एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियां शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि यदि प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इन...