हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में 22 हजार उपनलकर्मियों के नियमितीकरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। राज्यभर के उपनलकर्मचारियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उपनल महासंघ ने सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में गेट मीटिंग बुलाई साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 10 नवंबर से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। एसटीएच के गेट पर सोमवार को उपनल कर्मियों ने गेट मीटिंग कर आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से सेवाएं देने के बावजूद सरकार उपनलकर्मचारियों को नियमित करने में टालमटोल कर रही है। महासंघ के कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष मोहन रावत की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। रावत ने कहा कि न्य...