हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी। एसटीएच के दंत रोग विभाग में 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए डेंटल फ्लोराइड एप्लीकेशन सुविधा शुरू की गई है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विराग श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक ओपीडी में संचालित होगा। डेंटल फ्लोराइड एप्लीकेशन एक दंत चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें दांतों की सतह पर उच्च सांद्रता वाला फ्लोराइड वार्निश (एक चिपचिपा पदार्थ) लगाया जाता है। यह दांतों की ऊपरी परत (इनेमल) को मजबूत बनाता है, एसिड के हमलों से बचाता है और कैविटी (दांतों में कीड़ा लगना) को रोकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...