हल्द्वानी, मार्च 10 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात की गईं स्टाफ नर्सों की सेवाओं को जारी रखने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा आउटसोर्स स्टाफ नर्सों के सामने रोजगार का संकट नहीं आएगा। उनकी नियुक्ति के प्रयास किए जाएंगे। जिसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को निर्देश भी दिए हैं । बताते चलें कि वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान पीसीएस आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में 116 स्टाफ नर्सों की तैनाती की गई थी। वर्तमान में स्टाफ नर्सों को उनकी कंपनी ने बताया कि अस्पताल में नियमित स्टाफ नर्सों की भर्ती हो...