हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इन दिनों मरीज टूटी खिड़कियों के शीशों से आ रही ठंडी हवा से ठिठुर रहे हैं। अस्पताल के कुछ वार्डों में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं, जिससे ठंडी हवा सीधे वार्डों में घुस रही है। खिड़की के ठीक बगल में लगे बेड पर भर्ती मरीज सबसे ज्यादा परेशान हैं। कुमाऊं के दूर-दराज के इलाकों से गंभीर बीमारियों के मरीज इलाज के लिए एसटीएच पहुंचते हैं। औसतन 500 से अधिक मरीज हर समय भर्ती रहते हैं। सर्दियां शुरू होते ही कई वार्ड में भर्ती मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन वार्ड की खिड़कियों के शीशे टूटे हैं। जिससे रात में आने वाली ठंडी हवा मरीजों और तीमारदारों की तकलीफ बढ़ा रही है। कई जगह पर खिड़कियों के किनारे पर जंक लग चुका है। उनकी हालत ऐसी हो गई कि उन्हें खोल...