हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. जागृति वर्मा एक फरवरी के बाद से एसटीएच में तीन दिन अल्ट्रासाउंट करेंगी। एसटीएच के रेडियोलॉजी विभाग में एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। उनके छुट्टी पर जाने से अल्ट्रासाउंड बंद हो जाते हैं जिसके चलते मरीजों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। एसटीएच के एमएस डॉ. गोविंद सिंह तितियाल ने बताया कि दोनों रेडियोलॉजिस्ट को बिठाकर रोस्टर तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। वहीं टेक्नीशियनों के रोस्टर भी तैयार किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...