हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता एसटीएच में अत्याधुनिक ऑर्थोस्कोपी मशीन से एक महिला के कंधे का जटिल ऑपरेशन हुआ। अस्थि रोग विभाग के प्रो. डॉ. गणेश सिंह ने बताया कि बिन्दुखत्ता लालकुआं निवासी 49 वर्षीय मुन्नी देवी एक महीने से दांये कंधे में चोट लगने से असहनीय दर्द से पीड़ित थीं। उनका हाथ भी नहीं उठ पा रहा था। वह एसटीएच में अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में पहुंची थीं। चिकित्सकों को जांच में पता चला कि दांये कंधे की मांसपेशियां (रोटेटर कफ टियर) फट गई हैं, जिस पर चिकित्सकों ने मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी। अस्थि रोग विभाग के डॉ. ईश्वर धर्मशक्तू ने ऑर्थोस्कोपी मशीन का उपयोग कर दूरबीन विधि से स्पेशल एंकर धागों से दांये कंधे की मांसपेशियों को हड्डी से जोड़ दिया। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. गौरव का भी सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ. अरुण जो...