हल्द्वानी, अगस्त 27 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। वेतन नहीं मिलने से आंदोलित उपनल कर्मियों का बुधवार को 24वें दिन भी कार्यबहिष्कार जारी रहा। इस दौरान मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं। 659 उपनल कर्मियों ने सुबह तीन घंटे सेवाएं बाधित रखीं और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के साथ उपनलकर्मियों का पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिला। शंभू दत्त बुधानी ने बताया कि सीएम धामी से वार्ता सकारात्मक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...