हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण की ओर एक और कदम बढ़ा दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सरकारी एक्स-रे रूम के ठीक बगल में एक निजी कंपनी के लिए अलग रूम खुलवा दिया है। जहां अब मरीजों के एक्स-रे निजी कंपनी के टेक्नीशियन करेंगे। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में औसतन 1600 से ज्यादा ओपीडी होती हैं। कुमाऊं भर से सस्ते इलाज की उम्मीद में मरीज एसटीएच आते हैं। सरकार ने जहां एक तरफ जांचों से लेकर पर्ची सब के रेट बढ़ा दिए हैं, वहीं अल्ट्रासाउंड के बाद अब एक्स-रे को भी निजी हाथों में दे दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने अपने एक्स-रे रूम के ठीक बगल में प्राइवेट कंपनी का एक्स-रे रूम खुलवा दिया है। एसटीएच के पास वर्तमान में पहले से दो आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशी...