हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान को नया जीवनदान दिया है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के निर्देशन और सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में डॉ. प्रतीक शाक्य और डॉ. सुनीता की टीम ने 15 कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार कमलेश मेहता का सफल उपचार किया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव ने बताया कि 17 अगस्त की शाम को दुर्घटना के बाद जवान की हालत बेहद गंभीर थी, उसका ऑक्सीजन स्तर और पल्स रेट काफी कम हो गया था, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ की कड़ी मेहनत और लगातार निगरानी से मरीज की हालत में सुधार आया और वह स्थिर हो गया। जवान के स्थिर होने के बाद, उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से आरआर हॉस्पिटल दिल्ली भेज दिया गया है। जवान के प...