हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में रेडक्रॉस सोसायटी के जनऔषधि केन्द्र में अनियमितता का मामला सामने आया है। इस पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सीएमओ नैनीताल को जांच के आदेश दिए हैं। केन्द्र में दवा सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों का अब तक भुगतान नहीं होने पर कमिश्रर ने रेडक्रॉस सोसायटी के तत्कालीन सचिव आरएन प्रचापति को शुक्रवार को कैंप कार्यालय में तलब किया है। चेतावनी दी है कि यदि सचिव ने जांच में सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एसटीएच में रेडक्रॉस सोसायटी, जन औषधि केन्द्र संचालित करती है। यहां मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। केन्द्र के संचालन के लिए 2016 में यहां 12 फार्मासिस्टों को तैनात किया गया था। केन्द्र के संचालन की जिम्मेदा...