हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित उपनल कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। सुबह 9 बजे से एसटीएच परिसर के भीतर मुख्य गेट के बाहर उपनल कर्मी कार्यबहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। उपनल कर्मी 4 अगस्त से कार्यबहिष्कार कर रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुरंत वेतन देने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...