हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी। वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यबहिष्कार किया। कर्मचारी नेता पीएस बोरा ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से वेतन की मांग कर रहे हैं लेकिन उनको कोरे आश्वासन मिल रहे हैं। हालत यह है कि कर्मचारियों का भरण पोषण करना मिल रहा है। कर्मचारियों ने मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...