हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अर्जुन नेत्र बैंक ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। नेत्र बैंक ने अब तक 100 मरीजों को सफल कॉर्निया ट्रांसप्लांट कर आंखों की रोशनी दी है। इस उपलब्धि को नेत्र रोग विभाग में सोमवार को डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों ने एक साथ केक काटकर उत्साह के साथ मनाया। अगस्त 2022 में शुरू हुए इस नेत्र बैंक ने कम संसाधनों में भी बेहतरीन काम किया है। मृतकों के परिजनों को समझा कर कॉर्निया दान करवाना और फिर उसका सफल प्रत्यारोपण करना आसान नहीं होता, लेकिन टीम की मेहनत से यह संभव हो पाया है। टीम अब तक 72 लोगों से कॉर्निया ले चुकी है। जिन से कॉर्निया लिया जाता है सभी की दोनों आंखों की कॉर्निया ठीक नहीं होती है। टीम 100 से ज्यादा कॉर्निया सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किए जा चुके हैं। इस दौरान प्राचा...