हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। वेतन नहीं मिलने से परेशान डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के उपनल कर्मियों का कार्यबहिष्कार पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इधर चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक ने मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य को एसटीएच के अतिरिक्त उपनल कर्मचारियों को अन्य मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निदेशक के आदेश से उपनल कर्मी सकते में आ गए हैं। शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यबहिष्कार किया। जिसके चलते उपचार को पहुंचे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह कुछ लोगों की पर्ची बनी और बिल भी काटे गए, पर 10 बजे से 12 बजे तक सभी कर्मी कार्यबहिष्कार कर गेट के सामने धरने पर बैठ गए। 12 बजे बाद काम पर लौटे। उनका कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा कार्यबहिष्कार जारी रहे...