हल्द्वानी, जनवरी 23 -- एसटीएच की माइनर ओटी में डॉक्टर बनकर घुसा युवक, रंगेहाथ दबोचा - एप्रिन पहनकर डॉक्टरों पर झाड़ रहा था रौब, तीन फर्जी आईडी बरामद - माइनर ओटी जैसी संवेदनशील जगह तक पहुंच से सुरक्षा पर उठे सवाल - आरोपी को पांच घंटे बैठाने के बाद पुलिस चालान काटकर छोड़ा हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक फर्जी डॉक्टर माइनर ओटी के भीतर घुस गया। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर की एप्रिन पहनकर खुद को मेडिकल स्टाफ बताने वाला युवक असली डॉक्टरों और कर्मचारियों पर रौब झाड़ रहा था। संदेह होने पर एमबीबीएस के पीजी छात्रों और अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, एसटीएच चौकी पुलिस ने गदरपुर निवासी आरोपी को पांच घंटे बैठाने के बाद 500 रुपये का चालान काटकर भाई के सुपुर्द कर ...