हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) का कबाड़ हो चुका सेंट्रल एसी प्लांट बार-बार बंद हो रहा है। जिसके चलते आईसीयू में भर्ती मरीज सबसे ज्यादा परेशान हैं। वहीं अस्पताल में नया सेंट्रल एसी प्लांट लगाने का काम जल्द पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। करार के बाद भी 15 जून तक नया सेंट्रल एसी शुरू नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शासन ने मंडी परिषद को अस्पताल के पुराने प्लांट को हटाकर नया प्लांट लगाने का काम करीब 4.5 करोड़ रुपये में दिया था। मंडी परिषद ने ठेका कर एक कंपनी को काम सौंप दिया। कंपनी को 40 प्रतिशत धनराशि भी सौंप दी गई। कंपनी ने 15 जून तक प्लांट का एक हिस्सा और जून अंत तक प्लांट के तीनों हिस्से चालू करने का लिखित करार किया। एसटीएच की टेक्नीकल टीम ...