पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसटीईटी की परीक्षा टीआरई 4 .0 से पहले नहीं होगी तो सत्र 2022-24 और 2023-25 के बीएड और बीटीसी प्रशिक्षु छात्रों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिल सकेगा। छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि छात्रों के पास शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता ही नहीं होगी, क्योंकि एसटीईटी के बिना वे टीआरई 4.0 में आवेदन करने के अयोग्य माने जायेंगे। जब बोर्ड ने साल में दो बार परीक्षा कराने की बात कही थी, तो अब इतना लंबा गैप क्यों दिया जा रहा है? सौरभ कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने अचानक दिशा बदल दी है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जब एसटीईटी अभ्यर्थी अपने मांगों को लेकर पटना में सड़क पर उतरते हैं तो अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा पटना में पीटा जाता है। बीते 7 ...