मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की औपबंधिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति के दौरान जिन अभ्यर्थियों को शुल्क ज्यादा देने पड़े हैं, उन्हें यह अतिरिक्त राशि दिसंबर तक लौटा दी जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने एक निर्देश के दौरान यह जानकारी साझा की है। समिति ने कहा है कि अभ्यर्थियों को पिता के नाम वाले सेक्शन में सुधार का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी तीन दिसंबर तक इसमें सुधार कर सकते हैं। इसके बाद सुधार या बदलाव का कोई अवसर नहीं मिलेगा। परीक्षा 14 अक्तूबर से 16 नवंबर तक राज्यभर में हुई थी। समिति के अनुसार महिला अभ्यर्थी तीन दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने आवेदन संख्या या लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर अपने पिता का नाम अपडेट कर सकती हैं। एसटीईटी में औपबंधिक उत्तर ...