पटना, नवम्बर 29 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 में शामिल उन महिला अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का मौका दिया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में पिता के नाम की जगह पति का नाम अंकित कर दिया है। महिला अभ्यर्थी तीन दिसंबर तक पति के नाम की जगह पिता का नाम कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को समिति की वेबसाइट https://bsebstet.org पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा और सुधार के लिए नाम अंकित करना होगा। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद सुधार को दावा मान्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...