पटना, दिसम्बर 11 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) कार्यालय के बाहर गुरुवार को एसटीईटी-2025 के अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी (आंसर की) में संशोधन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र नेता सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि भौतिकी और वाणिज्य सहित पांच विषयों की उत्तर कुंजी में त्रुटियां हैं। इसी की संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि जो उत्तर कुंजी जारी की गई है उसमें भौतिकी में 40 से 45 प्रश्नों के उत्तर गलत हैं। छात्र नेता सौरभ ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक एवं उपसचिव से उनकी मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक विशेषज्ञ समिति द्वारा सभी आपत्तियों की पारदर्शी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिणाम प्रभावित न हो इ...