पटना, नवम्बर 26 -- एसटीईटी 2025 और सक्षमता परीक्षा चतुर्थ के परीक्षा परिणाम दिसंबर में आएंगे। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का परिणाम दिसंबर के दूसरे सप्ताह तो सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का परिणाम पहले सप्ताह में जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी। मालूम हो कि एसटीईटी 14 अक्तूबर से 16 नवंबर तक राज्य के 9 जिलों में बने केन्द्रों पर कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में हुई थी। माध्यमिक स्तर के लिए पेपर 1 और उच्च माध्यमिक के लिए पेपर 2 का आयोजन हुआ था। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और भोजपुर जिले में इसके लिए केन्द्र बनाए गए थे। एसटीईटी उत्तर कुंजी पर कल तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति बिहार बोर्ड ने एसटीईटी की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि बढ़ा दी ह...