कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। भारत विकास परिषद, किदवई नगर शाखा का भारत को जानो प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दामोदर नगर में हुए इस आयोजन में आठ विद्यालयों की 16 टीमों के 32 बच्चों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल, राजीव विहार प्रथम रहा जबकि वरिष्ठ वर्ग में एसजे निकेतन हंसपुरम प्रथम रहा। दोनों टीमों का चयन प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गुप्ता, प्रमोद दादू, एमएल अग्रवाल, मनोज कुमार विश्नोई, आत्मप्रकाश दीक्षित, अरुण कुमार जय, अर्चना गोयल, रवि प्रकाश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...