चाईबासा, जुलाई 1 -- चाईबासा। स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 39 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने बच्चों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डीएवी चाईबासा के इतिहास में जैन परिवार, महात्मा नारायण दास ग्रोवर और संस्थापक प्राचार्य डॉक्टर टीपी पति के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि डीएवी चिड़िया, गुआ, बहरागोड़ा, चाईबासा, डीएवी एन आई टी के निर्माण में महात्मा नारायण दास ग्रोवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से कहा कि सपने बड़े देखो। अपना लक्ष्य निर्धारित करो और ईमानदारी के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वयं को तैयार करो। वरिष्ठ शिक्षक आरके द्विवेदी ने भी जैन परिवार, महात्मा नारायण दास ग्रोवर और...